सिसवा बाजार-महराजगंज। महराजगंज जिले के सिसवा विधान सभा व कुशीनगर जिले के खडड्ा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे भी गांव है जहां विकास की किरण अब भी नही पहुंच सकी है, हम विकास का दावा भले करें लेकन उन गांव में पहुंचने पर पता चलता है कि यहां के लोग किस तरह जिन्दगी गुजारते है, न जाने के लिए सड़क है, न उच्च शिक्षा के लिए कोई स्कूल, न ही अस्पताल है न ही बिजली और न तो शुद्व पेय जल की व्यवस्था, फिर हम कैसे कहे कि यहां विकास हुआ है, एक अदद मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था तक नही है।
हम बात कर रहे है सोहगी बरवा क्षेत्र की, नदियों व जंगल से घीरे इस क्षेत्र में महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के तीन व कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव पड़ते है, यहां जाने के लिए बिहार जाना पड़ता है, फिर जंगल के बीच रास्ते लगभग 5 से 6 किमी चलने के बाद यह गांव पड़ते है, यहां पहुंचने के लिए जंगल के बीच कच्ची सड़क ही एक मात्र रास्ता है, या फिर नाव से नदी को पार करना पड़ता है तब कही जा कर यहां आप पहुंच सकेंगे।
नदियों से घिरे इस क्षेत्र से मात्र 4 से 5 किमी दूर नेपाल देश की सीमा है ऐसे में यहां तो विकास की बड़ी आवश्यक्ता है लेकिन यहां के लोगों की मानें तो नेताओं ने समय-समय पर खुब छला है, चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर सपने जरूर दिखाए है लेकिन चुनाव बाद कोई नही आता, यानी वोट लेने और सपना दिखाने के बाद नेता गायब हो जाते है, फिर जब चुनाव आता है तो सपनों की बारिस करने चले आते है।
हम एक-एक समस्या को आपके सामने रख्ेंगे।
क्रमशः जारी,
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग