Maharajganj is changing: Know when the foundation stone of Ghugli-Anandnagar rail route will be laid!
Maharajganj। गोरखपुर, घुघली वाया आनंदनगर रेल मार्ग जो महराजगंज मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए घुघली से आनंदनगर तक बीते सितंबर में केंद्र सरकार ने आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग को मंजूरी दी थी। 52.70 किमी. लंबी इस नई लाइन निर्माण के लिए 958.27 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए जा चुके हैं। 20 करोड़ रुपये आवंटित भी हो गए हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेल मार्ग का शिलान्यास जल्द ही हो सकती हैं।

आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग की 52.70 किलोमीटर लम्बी नई लाइन बिछना हैं, जिसका शिलान्यास फरवरी माह में होने की सम्भावना हैं, इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री या केन्द्रीय रेल मंत्री इसे वर्चुअली करेंगे, इस नई लाइन के बन जाने से जहां महराजगंज जिला मुख्यालय रेल मार्ग से जूड़ जाएगा वही गोंडा से पनियहवा की दूरी करीब 42 किलोमीटर कम हो जाएगी, इस तरह बिहार जाने वालो को एक नया रेल मार्ग मिलेगा, गोंडा से आनंदनगर, महराजगंज, घुघली, सिसवा बाजार व खड्डा, पनियहवा होते हुए बिहार को जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर स्टेशन को एक बाईपास रूट भी मिल जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी के द्वारा महराजगंज जिले के घुघली में 24 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नवीन रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा की राशि का वितरण किया गया, इसके साथ ही छात्राओं में लैपटाप व टैबलेट वितरित किये गये। अब फरवरी में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इसके शिलान्यास की तैयारी है, जिससे कि काम जल्दी शुरू कराया जा सके।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आनंदनगर-घुघली रेल लाइन का निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है। मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इसका शिलान्यास करा दिया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कराया जा सके।
बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा फायदा
अभी बिहार की तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनें घुघली-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर जाती हैं और इसी रूट से वापस भी लौटती हैं। यह रूट काफी व्यस्त है। अभी गोंडा से गोरखपुर होते हुए पनियहवा तक की दूरी 306 किलोमीटर है, जबकि आनंदनगर से घुघली होते हुए यह दूरी 265 किलोमीटर ही रह जाएगी। इसके अलावा रूट खाली होने के चलते ट्रेनों को जल्दी लाइन क्लीयर मिलेगा। इसके अलावा बिहार की तरफ जाने वाली मालगाड़ियों को भी नए रूट पर डायवर्ट किया जा सकेगा।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी