महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसे महाराजगंज जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 2 विधानसभा क्षेत्र फरेंदा और पनियारा से ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि 3 विधानसभा क्षेत्र सिसवा, महाराजगंज सदर व नौतनवा से अब तक उम्मीदवारों की घोषणा न किए जाने से इस क्षेत्र के लोग लिस्ट जारी होने की टकटकी लगाए बैठे हैं, चर्चाएं भी तेज है कि किसको टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा।
बताते चलें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उसे महाराजगंज जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से बजरंग बहादुर सिंह व पनियरा विधानसभा क्षेत्र से ज्ञानेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं सिसवा विधानसभा, महाराजगंज सदर विधानसभा और नौतनवा विधानसभा से अब तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है, माना जा रहा है कि यहां प्रत्याशियों की घोषणा में काफी पेंच है और तमाम दावेदार है, इसलिए इन सीटों पर काफी मंथन चल रहा है, इसमें सबसे दिलचस्प सीट सिसवा विधानसभा की मानी जा रही है जहां आधे दर्जन से ज्यादा दावेदार मजबूती से अपनी दावेदारी में लगे हुए हैं, पार्टी किस को अपना प्रत्याशी बना रही है यह तो घोषणा होनी बाकी है लेकिन क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है और सभी अपने अपने आंकड़ों से किस को टिकट मिलेगा यह बताने में पीछे नही है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी