March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: ADM और ASP के आश्वासन पर जाम खत्म, आक्रोशित ग्रामीणों ने नौतनवा ठूठीबारी मार्ग किया था जाम

 

Maharajganj: SDMऔर ASP के आश्वासन पर जाम खत्म, आक्रोशित ग्रामीणों ने नौतनवा ठूठीबारी मार्ग किया था जाम

          महराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव के मंदिर पर दो साधुओ की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए युवक मनीष प्रजापति को बुरी तरह पीट दिए जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह घायल प्रजापति को नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर महदेंइया चौराहे के पास लिटा कर जाम कर दिया, जाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम और एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त करा।
       

error: Content is protected !!