महराजगंज। भारत नेपाल सीमा से सटे डांडा हेड के पास पुलिस और SSB 66 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से 90 लाख रुपए के कीमत की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर लगभग 11 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव के पास भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को SSB के जवानो ने रोककर जांच किया तो छिपा कर रखा गया 90 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया, पकड़े गए युवक ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम इकराब खान निवासी वार्ड नंबर 8 सोनौली बताया है।
SSB ने एनडीपीएस की धारा में आवश्यक कार्रवाई के लिए मादक पदार्थ सहित युवक को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 90 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 8/22 / 23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक