सिसवा बाजार-महराजगंज। कहते है प्यार अंधा होता है, वह तो उम्र भी नही देखता, ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सिसवा के असमन छपरा का सामने आया है जहां एक 3 बच्चों की मां दूसरे गांव के रहने वाले दो बच्चों के पिता के साथ पति की मेहनत की लाखों रूपयों, जेवर व अन्य एलआईसी को लेकर फरार हो गयी, पति सिसवा चौकी पर प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग किया और दो दिनों से सिसवा पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहा है लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला।
मिली जानकारी के अनुसार असमन छपरा निवासी विश्वकर्मा विदेश में रह कर अपने परिवार का पेट पालते थे और 3 बच्चों सहित इसकी पत्नी सरीता देवी घर को संभालती थी, सरीता देवी के घर के सामने कोठीभार थानाक्षेत्र के मेंहदिया का रहने वाला शेषमनि पुत्र रामनिवास जो दो बच्चों का पिता बताया जाता है मोबाईल की दुकान खोले हुए है, सरीता देवी और शेषमनि के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा, इधर सरीता देवी के पति विश्वकर्मा जब विदेश से लौटे तो अपने साथ नगद 20 हजार रियाल लेकर आये, ऐसे में पहले से ही भागने की तैयारी में लगे सरीता देवी व शेषमनि ने मिल कर 20 हजार रियाल, बैंक पासबुक, लाखों रूपये के जेवर, एलआईसी बीमा सहित तमाम जरूरी कागजो को लेकर फरारा हो गये।
इस मामले की लिखित शिकायत विश्वकर्मा ने सिसवा पुलिस चौकी को दी है लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्यवाही नही कर पायी और विश्वकर्मा चौकी के चक्कर लगा रहे है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी