March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: 11 माह से फरार 20 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

        महराजगंज। 11 माह पहले फरार इनामी अपराधी मौसमी रमजान को पुलिस ने आज रविवार की सुबह ठूठीबारी के मरचहवा बंधा तिराहा से गिरफ्तार किया, इसके पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ व एक तमंचा, दो  जिंदा कारतूस, चोरी का सात हजार रुपया बरामद हुआ, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
        पुलिस के अनुसार रमजान ने पूछताछ में बताया कि बृजमनगंज में 2020 में उसने पेट्रोल पंप से 32000 रूपये व 2020 में बरगदवा बाजार में घर के से ताला तोड़कर 130000 रूपये नकद तथा जेवर लुटा था, उसने 2021 थाना चौक से ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए व मोबाइल चुराने की बात भी बताई, जिसमें थाना बरगदवा क्षेत्र की चोरी के मामले में 7 हजार रूपया नगद बरामद हुआ।
     इस कार्यवाही में ठूठीबारी थानाध्यक्ष सुनील दुबे, उप निरीक्षक अरुण दुबे, उप निरीक्षक नीरज राय, हेड कांस्टेबल सुनील यादव, हेड कांस्टेबल  प्रभाकर सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार राव, कांस्टेबल देवेंद्र खरवार कांस्टेबल शिवम मिश्रा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहें।

error: Content is protected !!