सिसवा बाजार-महाराजगंज। सड़क के निर्माण का कुछ अतापता ही नही लेकिन शिलान्यास का बोर्ड़ जरूर लग गया, यह मामला है सिसवा नगर पालिका के खेसरारी का, जहां गिदवा टोला संपर्क मार्ग निर्माण का शिलापट लगाया गया है।
गिदवा टोला संपर्क मार्ग निर्माण के लगे शिलापट पर जो लिखा है उसके अनुसार राज्य सड़क निर्माण निधि योजना के अंतर्गत खेसरारी -गिदवा टोला संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद व वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी व विधायक प्रेम सागर पटेल के कर कमलों से 20 दिसंबर 2021 को संम्पन हुआ। कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
वैसे यह सड़क पिछले लगभग 10 वर्षो से टूटी हुयी है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अब सवाल यह उठता है कि जब सड़क कार्य शुरू ही नही हुआ तो शिलान्यास का बोर्ड क्यों लगा दिया गया।
लोगों का कहना है कि इधर चुनाव आचार संहिता है तो क्या वोट बैंक बनाने के लिए तो नही किया जा रहा है!


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी