महराजगंज। नौतनवा कस्बे में तहसील रोड पर स्थित पलक ट्रेडर्स पर बीती रात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे, वही पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की खबर है।
बताया जाता है कि तहसील रोड पर स्थित पलक ट्रेडर्स नामक सीमेंट की दुकान प्रतिदिन की तरह संजय पांडे रात में बंद कर घर चले गए थे, आज मंगलवार की सुबह जैसे ही दुकान पहुंचे तो हुयी चोरी को देख चौक गये, चोरी की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना अध्यक्ष नौतनवा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरू कराई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश पांडे ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को उठाया गया है, उससे पूछताछ हो रही है, उसके निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद कर लिए गए हैं । शीघ्र ही इसका खुलासा हो जाएगा । पूरे मामले की जांच की जा रही है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक