March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: सिसवा रैन बसेरे में 100 रूपया देना पड़ता है चार्ज, नही दे सकी महिला तो दूसरे के घर गुजारनी पड़ी रात

 

Maharajganj: सिसवा रैन बसेरे में 100 रूपया देना पड़ता है चार्ज, नही दे सकी महिला तो दूसरे के घर गुजारनी पड़ी रात

             सिसवा बाजार-महराजगंज। सरकार रैन बसेरे बनवा कर गरीबों को रात काटने के लिए एक सुरक्षित जगह मुहैया करवाती है लेकिन सिसवा में लाखों रूपये से बना रैन बसेरा में रात गुजाने वालों को बाकायदा 100 रूपये के हिसाब से पैसा देना पड़ेगा तभी वह रैन बसेरे में रात गुजार सकते है नही तो बाहर का रास्ता देखें और किसी तरह बाहर रात गुजारें।
     ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया है जहां दो महिलओं को रैन बसेरे में इस लिए रात गुजाने की जगह नही मिली कि वह 100 रूपये के हिसाब से खर्च नही दे सकी, कहते है समाज में ऐसे लोग भी है जो किसी की मजबूरी पर जरूर साथ देते है और ऐसे ही इन दोनों महिलाओं के साथ हुआ, रेलवे स्टेशन के सामनें एक परिवार में रात गुजारने के बाद सुबह महिलाएं एक्सप्रेस से अपने घर गयी।
       मिली जानकारी के अनुसार पड़रौना की दो महिलएं नेपाल दवा कराने गयी थी और वापस सिसवा बाजार आते रात हो गयी ऐसे में किसी ने रैन बसेरे की जानकारी दी कि वहां रहने की सरकारी व्यवस्था है, यह जान दोनों महिलाएं रैन बसेरे में गयी लेकिन वहां तैना कर्मचारी ने 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से रूपये की मांग की ऐसे में दोनों महिलाओं के पास पैसा न होनेे से वह रेलवे स्टेशन पहुंची जहां कुछ लोगों को जब यह जानकारी मिली तो रेलवे स्टेशन के सामनें रहने वाले एक परिवार ने अपने यहां दोनों महिलओं को रात गुजारने की जगह दी, इस तरह दोनों महिलएं रात गुजारी और सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस से कप्तानगंज व वहां से पड़रौना जाने के लिए निकल पड़ी।
   इस सन्दर्भ में जब अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव से बात की गयी तो उन्होने कहा कि रैन बसेरा गरीबों के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ व्यापारी व ठेकेदार इसका फायदा उठाने के लिए रात में रूक जाया करते है ऐसे में मेंटीनेन्स के लिए प्रति व्यक्ति 100 रूपये का चार्ज लगा दिया गया, चुंकि रैन बसेरा जाड़े के लिए होता है ऐसे में 1 दिसम्बर से फ्री कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!