March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: सिसवा में हो रहा है माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों की लगी भीड़, भारी पुलिस बल तैनात

 

    सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में आज मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन का जुलूस निकला हुआ है, इस दौरान जहां कई कमेटियों द्वारा मां दुर्गा को पालकी में रखकर महिलाएं पारंपरिक गीत को गाकर विसर्जन के लिए जा रही थी तो वही कई झांकिया भी देखने को मिली, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

 

         नगर में आज मां दुर्गा के प्रतिमाओं का पारंपरिक रूप से विसर्जन हो रहा है, सुबह से ही पूरा शहर भक्तिमय हो गया, माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को लेकर भक्त पारंपरिक रास्ते से चल रहे थे, इस दौरान कई कमेटियों द्वारा जहां अखाड़े का आयोजन किया जा रहा था जहाँ एक से एक करतब दिखाए जा रहे थे वही कई कमेटियों द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति भी की जा रही थी, कई समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पालकी से विसर्जन के लिये ले जाया जा रहा था, इस दौरान महिलाएं विदाई गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी।

 

    वही सुरक्षा के मद्देनजर कोठीभार, सिसवा पुलिस के साथ 7 थाना की फोर्स, 3 सीओ, दो सेक्सन पीएससी,  एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी निवेश कटियार व एसडीएम प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

 

  इस दौरान प्रमोद जायसवाल, अमित अंजन, रोशन मद्धेशिया, प्रमोद शर्मा, मनीष शर्मा, उमेश शर्मा, राजन विश्वकर्मा, नवीन सिंह, शिव कुमार रौनियार, धर्मनाथ खरवार सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!