सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में दुकानदार के गल्ला उड़ाने व फिर बाइक चोरी होने के बाद लग रहा है, अपराधी अब सक्रिय होने लगे है, ऐसे में यह पुलिस के लिए चुनौती है कि इस मामले का खुला कब कर रही है।
बताते चले सिसवा नगर में पिछले एक सप्ताह पूर्व गोपाल नगर स्थित एक कपड़े की दूकान से दिनदहाड़े ही उस समय गल्ला चोरी हो गया जब दुकानदार घर में गया, अभी पुलिस उस मामले से पर्दा उठा ही नही पायी कि 20 जनवरी की रात्री 9ः45 बजे रेलवे स्टेशन रोड़ से बाइक चोरों ने सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर UP53 BW 9628 उड़ा डाली, बाइक मालिक डॉ संदीप कुमार कुशवाहा ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्यवहाी की मांग की है।
सिसवा नगर में एक ही सप्ताह में दो घटनों से लोगों को ऐसे लग रहा है कि कही अपराधी सक्रिय तो नही हो रहे है, वैसे पुलिस इस मामले से जल्द पर्दा उठाने में तो लगी है लेकिन अपराधियों ने अपराध कर चुनौती जरूर दे डाली है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन