सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर अमडीहा के पास आज रात दो बाइकों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि दो बाइकों पर सवार कुल 6 युवकों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और पांच गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 42 वर्षीय हरिशंकर पुत्र हीरा निवासी मिश्रौलिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई, व 20 वर्षीय सुंनर पुत्र रामनरेश ग्राम मिश्रौलिया थाना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेश ग्राम हरपुर पकड़ी थाना कोठीभार जिला महाराजगंज, 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मदन ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज, 35 वर्षीय धीरू पुत्र राम सेवक ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज व 23 वर्षीय दीपक पुत्र रामआसरे ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।




More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी