सिसवा बाजार-महरजगंज। सिसवा से सोनबरसा नहर के निकट एक मकान में कल शाम संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान 30 वर्षीय राजन भास्कर पुत्र रामाश्रय निवासी मुंडेरा उपाध्याय थाना हाटा जिला कुशीनगर के रूप में हुयी।
बताया जाता है कि मृतक युवक सिसवा नगर स्थित HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर पद पर कार्यरत थे।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्म हत्या का लग रहा है। लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है, वही मामला पूरी तरह संदिग्ध है, वैसे जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है फिर आत्म हत्या, अगर आत्महत्या किया है तो कारण भी साफ होना चाहिए क्यों कि एक लाइन में यह कह देना आत्महत्या है गलत होगा, उसका भी कारण हो सकता है, जो जांच के बाद स्पष्ट होगा।


More Stories
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित