March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: रेल पटरी के बगल में मिला युवका का शव, पुलिस ने लिया कब्जे में

    

    सिसवा बाजार-महराजगंज-। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरलीरमगढवा रेलवे स्टेशन के पास सबया दक्षिण टोला समीप रेलवे पटरी के बगल में एक युवक की लाश मिली, कोठीभार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे रेलवे लाइन की तरफ भैंस चराने गए व्यक्ति द्वारा रेलवे पटरी के किनारे लाश को देखकर शोर मचाया गया, जहां पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना कोठीभार को दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनवीर सिंह मय फोर्स शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
     मृतक की पहचान बाबूलाल चौहान पुत्र राधे ग्राम भोथियाही थाना कोठीभार के रूप में हुई परिजनों के मुताबिक व्यक्ति सुबह से ही घर से गायब था जिस का पता लगाया जा रहा था कि अचानक रेलवे के किनारे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुइ, कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन की की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।
  थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
 

error: Content is protected !!