महाराजगंज। कोल्हूई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बच्चों को रौंद दिया। तीनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे की अस्पताल जाते समय मृत्य हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप लोटन की तरफ से तेज गति से आ रही थी। जिसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया और पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच तीन बच्चे जो स्कूल से लौट रहे थे इस पिकअप की चपेट में आ गए।
इस हादसे में अस्पताल ले जाते समय 9 वर्षीय वजिउल्लाह पुत्र अबू हरेरा की मृत्यु हो गई जबकि फरहान व अब्दुल बद्दु तथा बाइक सवार बबलू शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पुलिस ने पहुचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन