महराजगंज। रक्षा बंधन के पूर्व दिवस पर जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार में जिले के 75 सशक्त महिलाओं को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने सम्मानित किया।
कार्यकम की शुरुआत सिसवा निवासी शिक्षिका व समाजसेविका श्रीमती शुभ्रा सिंह जैसवाल के संबोधन से हुआ , श्री मती शुभ्रा ने बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नारियों के स्वाबलंबन, व सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है उनके प्रेरणा से आज प्रदेश की हर नारी सफलता के नए सोपान गढ़ रहीं है ,प्रदेश की व्क्व्च् योजना हो ,स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किये कार्य प्रदेश के हर जिले सफलता की कहानी कह रहे है,मिशन शक्ति फेज 3 आज से शुरू हुआ है, इस बार मिशन शक्ति महिलाओं के स्वास्थ, शिक्षा व आत्मरक्षा पर आधारित होगा।
आज के कार्यकम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, जिला विकास अधिकारी,जिला प्रोवेशन अधिकारी,युवा कल्याण अधिकारी, समेत जिले के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति रहीं।





More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन