महराजगंज। महराजगंज जिले के कुल 12 विकास खण्डों में सत्र 2021/22 में अब तक मनरेगा योजना से 4224.22 लाख रूपये की मजदूरी हुयी है, यह आंकड़ा मनरेगा की वेवसाइट के अनुसार है, वेवसाइट पर दर्ज आंकड़ों को देखा जाए तो 12 विकास खण्ड में मनरेगा मजदूरी में सिसवा पहले स्थान पर, निचलौल दूसरे व मिठौरा तिसरे स्थान पर है।
मनरेगा वेवसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार मनरेगा योजना से कच्चा यानी मजदूरी के रूप में सत्र 2021/22 में अब तक यानी 1 अप्रैल से अगस्त माह में अब तक महराजगंज जिले के बृजमनगंज में 331.68 लाख, धानी में 134.35 लाख, घुघली में 233.65 लाख, लक्ष्मीपुर में 364.77 लाख, महराजगंज में 114.95 रूपये, मिठौरा में 458.58 लाख, नौतनवा में 3340.35 लाख, निचलौल में 635.71 लाख, पनियरा में 375.07 लाख, परतावल में 218.17 लाख, फरेंदा में 311.48 लाख व सिसवा में 705.48 लाख रूपये का कच्चा कार्य हुआ है।
मनरेगा के कच्चे कार्य यानी मजदूरी खर्च में देखा जाए तो इस सत्र में यानी 1 अप्रैल से अब तक जिले के 12 विकास खण्डों में टॉप थ्री में पहला स्थान सिसवा विकास खण्ड जिसने 705.48 लाख, दूसरा स्थान निचलौल विकास खण्ड का जिसने 635.71 लाख और तिसरा स्थान मिठौरा विकास खण्ड का जिसने 458.58 लाख रूपया खर्च किया है।
इन आंकड़ों से तो लगता है जिले में गांव में कच्चे कार्य के रूप में खुब विकास हो रहा है, लेकिन कितना विकास हुआ है जांच हो तो स्थिति साफ हो जाएगी।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन