सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही तुफान पर मटर तस्करों से पैसा लिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, अभी दो दिन पहले इसी चौकी के सिपाही शरद यादव द्वारा चौकी प्रभारी पर मटर तस्करों से सांठ गांठ का वीडियो वायरल किया गया था, ऐसे में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे है, इससे तो साफ हो जाता है कि मटर तस्करों की पहुंच अन्दर तक है।
बताते चले आज सुबह से वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक तस्कर साफ-साफ बता रहा है वह सिसवा पुलिय चौकी पर तैनात सिपाही तुफान को 5 हजार रूपया दिया है, इस वीडियो में एक सिपाही भी नजर आ रहा है जो खुद को कोठीभार थाने का बताते हुुए यह कह रहा है कि थाने पर किसको देते है, तो तस्कर साफ कहता है कि थाने पर हैपी के नाम से लाइन जमा है, फिर बगल में खड़ा सिपाही कहता है कटहरी से सबया तक का कौन लेता है, तो तस्कर कहता है थाने पर लाइन जमा है।
सोशल मीडिया पर 51 सेकेंड के वायरल वीडियो मे सिसवा पुलिस चौकी व कोठीभार थाने की मटर तस्करों से आपसी सांठ-गांठ की कहानी अपने आप साफ हो जा रही है, कि तस्करो द्वारा लाइन जमा कर किस तरह तस्करी को अंजाम दिया जाता है।
अब सवाल यह उठता है, जनता अगर तस्करी को सूचना पुलिस को देगी तो क्या पुलिस कार्यवाही करेगी या फिर तस्करों का बता देगी कि कौन सूचना दिया है।
बताते चले आज सुबह से वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक तस्कर साफ-साफ बता रहा है वह सिसवा पुलिय चौकी पर तैनात सिपाही तुफान को 5 हजार रूपया दिया है, इस वीडियो में एक सिपाही भी नजर आ रहा है जो खुद को कोठीभार थाने का बताते हुुए यह कह रहा है कि थाने पर किसको देते है, तो तस्कर साफ कहता है कि थाने पर हैपी के नाम से लाइन जमा है, फिर बगल में खड़ा सिपाही कहता है कटहरी से सबया तक का कौन लेता है, तो तस्कर कहता है थाने पर लाइन जमा है।
सोशल मीडिया पर 51 सेकेंड के वायरल वीडियो मे सिसवा पुलिस चौकी व कोठीभार थाने की मटर तस्करों से आपसी सांठ-गांठ की कहानी अपने आप साफ हो जा रही है, कि तस्करो द्वारा लाइन जमा कर किस तरह तस्करी को अंजाम दिया जाता है।
अब सवाल यह उठता है, जनता अगर तस्करी को सूचना पुलिस को देगी तो क्या पुलिस कार्यवाही करेगी या फिर तस्करों का बता देगी कि कौन सूचना दिया है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक