March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड़,दो पुरुष वं चार महिलाएं गिरफ्तार,भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद

    

      महराजगंज।  प्रभारी निरीक्षक निचलौल सुनील कुमार राय शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा/दशहरा मेला एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी में आज दिनांक 10-10-2021 को मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बरगदवा वार्ड नंबर 2 थाना निचलौल जनपद महराजगंज में कुछ अज्ञात लोग अनैतिक देह व्यापार का कार्य कर रहे हैं । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक निचलौल के द्वारा पुलिस टीम गठित करके मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर दबिश देकर छापेमारी की गई तो मौके पर दो पुरुष एवं चार महिलाएं देह व्यापार के धंधे में संलिप्त पाए गए। जिन्हें तत्काल मौके से गिरफ्तार किया गया । दबिश के दौरान घर की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी भी की गई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार छः अभियुक्तगणों के विरुद्ध पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/21 धारा 4/5/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग दर्ज कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण गिरफ्तारी-दो पुरुष, चार महिलाएं
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 387/21 धारा 4/5/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम
बरामदगी- 99 अदद कंडोम, मैनफोर्स कैप्सूल 50 एमजी दो डिब्बा,कैंडिड वी जेल, साइपोन कैप्सूल 20 अदद, एक अदद शिश्न मॉडल लकड़ी
गिरफ्तारी टीम- सुनील कुमार राय प्र0नि0 थाना निचलौल,, उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा, उ0नि0 बृजभान, हे0कां0 राजेश यादव, हे0कां0 बाबूलाल गुप्ता, हे0कां0 सुभाष भारती, कां0 नंदलाल यादव, कां0 भीम सिंह यादव, म0आ0 अनुसूया सिंह, म0आ0 अंजली मिश्रा, म0आ0 पूजा यादव, म0आ0 प्रियंका द्विवेदी, म0आ0 कंचन सिंह।

error: Content is protected !!