सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में बीती रात पुलिस की छापेमारी के दौरान गोदाम व दुकान में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में मिले पटाखों के मामले में कोठीभार पुलिस ने दो के विरूध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि सीओ निचलौल डीके उपाध्याय को कस्बे में दो अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में पटाखे रखे जाने की जानकारी मिलते पर कल रात लगभग 8 बजे प्रभारी निरीक्षक कोठीभार उमेश कुमार व सिसवा चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह मय हमराही के साथ सब्जी मंडी रोड पर स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां एक कमरे में रखे गए लगभग एक दर्जन बोरी पटाखे बरामद हुए, इस के बाद पुलिस मेन मार्केट में एक घर में छापेमारी की, यहां से भी भारी मात्रा में पटाखों की बड़ी खेप बरामद हुई, पुलिस छापेमारी में बरामद पटाखों को थाने ले गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोठीभार उमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो के विरूद्व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग