महराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव की कार माता मंदिर पर पिछले सप्ताह दो साधु की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए एक युवक को बुरी तरह पीट दिए जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग पर महादेवा चौराह को जाम कर दिया है, बड़ी संख्या में महिला पुरुष सड़क पर बैठ गए हैं, समाचार लिखे जाने तक मामला गर्म था।
बताते चले परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव की कार माता मंदिर पर पिछले सप्ताह दो साधु की हत्या कर दी गयी थी, दोनों साधुओ की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए संदिग्ध लोगों को उठाकर उसे पूछताछ किए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं, इसी क्रम में 1 दिन पहले गांव के कुछ लोगों को पुलिस ने उठाया था उनमें से युवक को पूछताछ के दौरान उसे पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटने तथा टॉर्चर किए जाने से आरोप लगाते हुए आक्रोशित मदरिया गांव के आसपास लोग के लोगों ने आज सुबह करीब 8 बजे सड़क पर उतर गए और नौतनवा ठूठीबारी मार्ग को महादेवा चौराहे पर जाम कर दिया है, दोनों तरफ से आवागमन ठप है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंच गई है।
हालांकि इस मामले में अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं दिया है।
More Stories
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा