November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: दो पक्षों में हुई मारपीट, एक की मौत, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    

Maharajganj: दो पक्षों में हुई मारपीट, एक की मौत, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

         कोठीभार-महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा चनकौली में बीती रात शराब के नशे में जमकर विवाद हुआ जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी, जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आज मंगलवार की दोपहर हेवती तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया था, सूचना मिलते ही जिसे मौके पर पहुंचे अपर एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने परिजनों और ग्रामिणों को आश्वासन दिया और कहा की 15 दिन के अंदर कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीण ने करीब दो घंटे बाद जाम हटा दिया।
      मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम चनकौली के पूरन चौहान और उसका पड़ोसी कादिर उर्फ मुन्ना अंसारी सोमवार की रात ग्रामसभा हेवती से शराब के नशे में आपस में झगड़ा करते हुए गांव में आए। गांव में पहुंचते ही दोनों का झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस बीच कादिर के पक्ष से कुछ और लोग भी मिलकर पूरन को पीटने लगे। मारपीट होते देख पूरन के पिता राजेश चौहान बीच-बचाव करने पहुंचा कि हमलावर राजेश को पटरी से पीटकर फरार हो गए। घटना की सूचने मिलने पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल भेजवाया, लेकिन राजेश ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!