महराजगंज। थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम महदेईया के मन्दिर के साधू रामरतन व साध्वी कलावती के हत्याकांड से आज शुक्रवार को पुलिस ने पर्दा उठा दिया, पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों संतोष विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा और मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद को गिरफ्तार किया है, तीनों क्रमश बरगदही, फरेन्दा थाना और नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें से दो आरोपी संतोष विश्वकर्मा और रोहित विश्वकर्मा को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जाता है हत्या काण्ड में पकड़े गये दो आरोपी संतोष विश्वकर्मा और रोहित विश्वकर्मा चोर करते थे और मंदिर में घंटी चोरी करते समय पुजारी और साध्वी द्वारा शोर मचाने पर इन्होंने उनकी हत्या कर दी और चोरी की गयी घंटीमिट्ठू कौशल को बेची थी।
हत्या काण्ड के पर्दा उठाने के लिए सर्विलांस सेल व इलेकट्रानिक उपकरणों की मदद से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना से शामिल अभियुक्त संतोष (सोनू) विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा को हरदी डाली से गिरफ्तार किया गया, तलाशी पर उसके पास से एक मोबाइल कार्बन का बरामद हुआ। यह मोबाइल हत्याकांड की शिकार साध्वी कलावती देवी का था, जो गायब हुआ था, अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसके बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठने लगा और उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी