सिसवा बाज़ार-महराजगंज। कोठीभार थाने के पीछे नहर के पास और सबया में उप जिलाधिकारी निचलौल ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद कर यह तो साबित कर दिया है कि इस क्षेत्र में कनाडियन मटर के तस्कर अपना जाल फैलाये हुए है और जम कर इस खेल को अंजाम दे रहे है।
चर्चा तो यहां तक है कि कोठीभार थाना के पीछे नहर के पास व सबया में कनाडिन मटर का खेल पिछले कई सालों से चल रहा था और यहां से आस-पास ही नही बल्कि दूसरे शहरों व चौराहों तक सप्लाई की जाती थी, इतना ही नही अभी भी कटहरी व दुर्गवलिया से लेकर सबया क्षेत्र में कई और तस्कर है जो कनाडियन मटर की तस्करी मे लिप्त है और खेल को अंजाम दे रहे है।
बताते चले 2 सितंबर को कोठीभार थाने के पीछे नहर के बगल में एसडीएम ने छापेमारी कर लगभग 415 बोरी अबैध विदेशी मटर का जखीरा बरामद किया गया था और सबया में अग्निशमन केन्द्र से कुछ कदम आगे खेतों के बीच बनी एक गोदाम पर शनिवार देर शाम लगभग 6 बजे छापेमारी में 13 सौ बोरी विदेशी मटर मिला जिसके बाद गोदाम सील कर दिया।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन