February 5, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: तेज बारिश के साथ गिर रही है आकाशीय बिजली

Maharajganj: तेज बारिश के साथ गिर रही है आकाशीय बिजली

          सिसवा बाजार-महाराजगंज। कड़ाके की ठंड में बीती रात से मौसम ने जो करवट ली है आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है, आज सुबह से बदल छाए हुए हैं, और अब बारिश शुरू भी हो गयी है, वही बिजली की गड़गड़ाहट से लोग डर जा रहे हैं।

     वैसे मौसम विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी की बारिश हो सकती है और बीती रात से ही बारिश शुरु हुई जो पूरी रात रुक रुक कर बारिश होती रही, हवाएं भी चली और आज सुबह से ही मौसम खराब था, बादल छाए हुए थे, अब तो बारिश भी शुरू हो गयी है वही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज हो रही है कि लोग डर जा रहे हैं।
       हो रही बारिश की वजह से ठंडक में गलन भी शुरू हो गया है।
error: Content is protected !!