सिसवा बाजार-महाराजगंज। कड़ाके की ठंड में बीती रात से मौसम ने जो करवट ली है आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है, आज सुबह से बदल छाए हुए हैं, और अब बारिश शुरू भी हो गयी है, वही बिजली की गड़गड़ाहट से लोग डर जा रहे हैं।
वैसे मौसम विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी की बारिश हो सकती है और बीती रात से ही बारिश शुरु हुई जो पूरी रात रुक रुक कर बारिश होती रही, हवाएं भी चली और आज सुबह से ही मौसम खराब था, बादल छाए हुए थे, अब तो बारिश भी शुरू हो गयी है वही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज हो रही है कि लोग डर जा रहे हैं।
हो रही बारिश की वजह से ठंडक में गलन भी शुरू हो गया है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन