सिसवा बाजार-महाराजगंज। कड़ाके की ठंड में बीती रात से मौसम ने जो करवट ली है आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है, आज सुबह से बदल छाए हुए हैं, और अब बारिश शुरू भी हो गयी है, वही बिजली की गड़गड़ाहट से लोग डर जा रहे हैं।
वैसे मौसम विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी की बारिश हो सकती है और बीती रात से ही बारिश शुरु हुई जो पूरी रात रुक रुक कर बारिश होती रही, हवाएं भी चली और आज सुबह से ही मौसम खराब था, बादल छाए हुए थे, अब तो बारिश भी शुरू हो गयी है वही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज हो रही है कि लोग डर जा रहे हैं।
हो रही बारिश की वजह से ठंडक में गलन भी शुरू हो गया है।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक