November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: गजब का विकास, लाखों खर्च कर दिया नही बदली तस्वीर, नालियों का पानी सड़क पर, कभी भी हो सकता है विवाद

 

          सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद लगातार विकास कर रहा है, विकास कैसा हो रहा है, नौका टोला से रेलवे लाइन के तरफ जाने वाली सड़क पर जाए, यहां पता चल जाएगा कि विकास की क्या स्थिति है, यहां सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है, जिससे पूरे मुहल्ले के रहने वाले परेशान है, जब कि लाखों रूपये खर्च कर एक ऐसे नाले का निर्माण किया गया जो पानी खिचने की जगह वापस नाली की पानी को वापस ला रहा है, हालत यह है कि मुहल्ले के लोग अपने घरों में पानी घुसता देख आगे नालियों में मिट्टी डाल बन्द कर रहे है, ऐसे में कभी भी यहां विवाद हो सकता है।
       बताते चले नौका टोला से रेलवे लाईन की तरफ जाने वाली सड़क पर ही नही बल्कि लोगों के घरों में नालियों को पानी लगा हुआ है, यह समस्या पहले से है ऐसे में नगर पालिका परिषद ने यहां नालियों के पानी की निकासी के लिए लाखों रूपया खर्च कर लगभग 300 मीटर सीमेंट वाले नाले का निर्माण करवाया लेकिन यहां उल्टा हुआ नाली से पानी आगे दूसरे नालियों का पानी नवनिर्मित नाले से वापस आने लगा, जिससे यहां की समस्या दूर नही हुयी और आज भी मुहल्ले में सड़कों पर ही नही लोगों के घरों में नालियों का पानी जमा है जिससे दर्जनों परिवार परेशान है।
        वही नालियों का पानी घरों में व सड़कों पर जमा देख वहां के परेशान लोगों ने आगे जा कर नालियों में मिट्टी भर कर बन्द कर रहे है, इस तरह मुख्य सड़क पर भी अब नालियों का पानी भरना शुरू हो गया है, वही अगर कोई विरोध कर रहा है तो मारपीट की स्थिति पैदा हो जा रही है, अगर नगर पालिका प्रशासन ध्यान नही दिया तो कोई बड़ी घटना ने इंकार नही किया जा सकता है।
   यहां सवाल तो यह भी है कि नगर पालिका मे ंतैनात इंजीनियर आखिर किस तरह नाले का बहाव बनाये कि पानी आगे जाने की जगह वापस आने लगा और सरकार के लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी समस्या वही की वही है।

error: Content is protected !!