सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान लक्ष्मी माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। सभी लक्ष्मी प्रतिमाएं एक लंबी काफिले के साथ बीजापार स्थित खेखडा घाट पर बिधि- विधान से बिसर्जन की गयीं।
परम्पराओं के अनुसार शनिवार को विसर्जन के लिए लक्ष्मी प्रतिमा इस्टेट चौक पर एकत्र हुई और वहां से पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए क्रम के अनुसार क्रमवार होकर काली मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर रोड, अमर पुरवां मोहल्ला, गोपालनगर, मिरसिकारी मोहल्ला, रोडवेज बस स्टैंड, पुरानी पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, फलमंडी, शायर स्थान चौराहा, बीजापार होते हुए देर शाम खेखडा घाट पर विधि विधान से मूर्तियों का बिसर्जन की गयीं।
इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही, सुरक्षा व्यवस्था में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र, सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, 5 थानों की पुलिस, पीएसी बल, महिला पुलिस, फायर सर्विस व एल आई यू के जवान मुस्तैद रहे।
वही विसर्जन के दौरा नगर के प्रमोद जायसवाल, रोशन मद्वेशिया, प्रमोद शर्मा, धीरज तिवारी, शिब्बू बनारसी, शिव कुमार रौनियार, मनीष शर्मा सहित तमाम सम्भ्राांत लोग भी मौजूद रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन