सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा आईपीएल चीनी मिल में आने वाली गन्ने से भरी ट्रक या ट्राला ओवरलोड होने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है, ऐसे में अगर पुलिस इसी तरह सोती रही तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बताते चले सिसवा आईपीएल चीनी मिल शुरू होने के बाद दूर क्षेत्रों में लगें गन्ना तौल केन्द्रों से ट्रक व ट्राला द्वारा गन्ना चीनी मिल मे लाया जाता है, हालत यह है इन ट्रकों व ट्रालों पर जम कर ओवरलोडिंग की जाती है, यानी जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके गन्ने की लदायी होती है, जहां पीछे बाड़ी से 4 से 5 फिर बाहर गन्ना रहता है वही उपर भी बाड़ी से 4 से 5 फिट उपर गन्ना रहता है, ऐसे मे हर समय सड़क पर लोगों के लिए यह खतरा बना हुआ है।
अभी पिछले 4 दिन पहले निचलौल से सिसवा मुख्य मार्ग पर सबया रेलवे क्रांिसग पर रेल विद्युतिकरण के बाद लगे लोहे के एंगल में गन्ने से भरा ट्रक इस लिए फंस गया कि वह लगे एंगल से ज्यादा उपर तक गन्ना भरे हुए था, घंटो मशक्कत के बाद वह ट्रक किसी तरह निकला।
इस तरह खुलेआम ओवरलोडिंग ट्रकों व ट्रालों से गन्ना चीनी मिल पहुंचाया जा रहा है लेकिन सिसवा पुलिस सब कुछ देखते हुए भी मौन है, जब कि पुलिस चौकी के सामने से ही ट्रकों व ट्रालों के चीनी मिल ले जाया जाता ही नही है बल्कि रेलवे क्रांिसग बन्द होने व चीनी मिल में जाम की समस्या पर पुलिस चौकी के सामने ही ट्रकों व ट्रालों की लाइन लग जाती है।
इस तरह खुलेआम सड़क पर मौत दौड़ रही है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग