सिसवा बाजार-महराजगंज। नेपाल से तस्करी कर लायी जाने वाली कनाडियन मटर के मामले में जहां सिसवा पुलिस चौकी के सिपाही ने साठं-गांठ का खुलासा किया वही आज रविवार की तड़के तीन पिकअप मटर भी पकड़ा गया, जिसमें दो तो थाने तक पहुंचा जिस पर पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी वही तीसरी पिकअप का कुछ अता-पता नही चला है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही द्वारा बीती रात मटर की गाड़ी रोके जाने से नाराज चौकी प्रभारी व सिपाही में इस कदर विवाद हो गया कि चौकी प्रभारी ने सिपाही के विरूध रपट लिख दिया, जिसके बाद आज तड़के सुबह नगर के युवओं ने चोखराज स्कूल के पास स्थ्ति नहर के पास कनाडियन मटर से भरी तीन पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, इस पूरे मामले की चाहे सिपाही द्वारा चौकी प्रभारी पर तस्करों से मिली भगत को आरोप हो या फिर युवाओं द्वारा मटर पकड़े जाने का, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
इस मामले में कोठीभार थानध्यक्ष ने बताया कि 2 पिकअप परभारी मात्रा में मटर बरामद हुआ है, इस मामले में कार्यवाही हो रही है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक