सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में दुकानदार के गल्ला उड़ाने व फिर बाइक चोरी होने के बाद लग रहा है, अपराधी अब सक्रिय होने लगे है, ऐसे में यह पुलिस के लिए चुनौती है कि इस मामले का खुला कब कर रही है।
बताते चले सिसवा नगर में पिछले एक सप्ताह पूर्व गोपाल नगर स्थित एक कपड़े की दूकान से दिनदहाड़े ही उस समय गल्ला चोरी हो गया जब दुकानदार घर में गया, अभी पुलिस उस मामले से पर्दा उठा ही नही पायी कि 20 जनवरी की रात्री 9ः45 बजे रेलवे स्टेशन रोड़ से बाइक चोरों ने सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर UP53 BW 9628 उड़ा डाली, बाइक मालिक डॉ संदीप कुमार कुशवाहा ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्यवहाी की मांग की है।
सिसवा नगर में एक ही सप्ताह में दो घटनों से लोगों को ऐसे लग रहा है कि कही अपराधी सक्रिय तो नही हो रहे है, वैसे पुलिस इस मामले से जल्द पर्दा उठाने में तो लगी है लेकिन अपराधियों ने अपराध कर चुनौती जरूर दे डाली है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग