सिसवा बाजार-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड के ग्राम दुर्गवलिया में आज रविवार को तहसीलदार निचलौल अरविन्द कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर पंचायत भवन व पोखरी की विवादित जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, आरोप है कि ग्राम प्रधान सहित आठ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, मौके पर कोठीभार पुलिस भी मौजूद रही।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गवलिया में ग्राम पंचायत की एक पोखरी की भूमि में ग्राम प्रधान व गांव के चार अन्य लोगों ने अवैध ढ़ंग से निर्माण कराया था तो वही दूसरी तरफ पंचायत भवन की विवादित जमीन पर गांव के ही तीन लोगों ने झोपडी व टीनशेड डालकर कब्जा किया था। ग्रामिणों ने पंचायत भवन व पोखरी की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन से की थी, जिसकी हल्का लेखपाल ने भी मौके की जांच कर रिपोर्ट तहसीलदार को दे दिया था, इस के बाद अतिक्रमण करने वालों को खुद से अपना अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया गया था फिर भी अतिक्रमण नही हटाया गया ऐसे में आज रविवार को नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल की मौजूदगी में बुलडोजर चला कर इन दोनों स्थानों का अतिक्रमण हटवा दिया है।
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कोठीभार थाने की पुलिस मौजूद रही।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी