January 21, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj:बाइक चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया वाहन चोर, पूछताछ में जूटी पुलिस

  

Maharajganj:बाइक चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया वाहन चोर, पूछताछ में जूटी पुलिस

         महराजगंज। नौतनवा कस्बे में शुक्रवार की देर शाम बाइक चोर को बाइक मालिक ने उस समय पकड़ लिया जब वह बाइक के तारों को काट कर डायरेक्ट किया और ले जाने लगा, बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस पकड़े गए चोर से जानकारी जूटाने मे लगी है। चोर नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है।  
     मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तहसील गेट के सामने खड़ी एक बुलेट को एक युवक चुराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इस कारनामें पर वहीं दुकान में बैठे वाहन स्वामी की नजर उस पर पड़ गई और जैसे ही चोर बाइक लेकर चलने का प्रयास किया उसे पकड़ लिया और
 शोर मचाया तो तमाम लोग पहुंच गए। पकड़ा गया वाहन चोर पहले घूमते घामते बाइक पर बैठा और फिर हिला डुला कर उसे देखा किसी के न टोकने पर बाइक का तार काटकर उसे डायरेक्ट किया और उसे लेकर चलने का प्रयास किया और पकड़ लिया गया।
   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पकड़े गए वाहन चोर से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है कि अब तक उसने कितने वाहनों की चोरी की है, कहां बेचते है और गिरोह में कौन कौन शामिल है।

error: Content is protected !!