सलेम । तमिलनाडु के सेलम जिले में मंगलवार को करुंगलपट्टी में एक गैस सिलेंडर फटने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। धमाका इतना जोरदार था कि तीन घर भी गिर गए। सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सिलेंडर की ब्लास्ट की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिसे देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि विस्फोट कितना तगड़ा रहा होगा।
घटना के बारे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मलबे में फंसी पांच साल की बच्ची समेत कुल 12 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही जिला अधिकारी कर्मेगम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे। ब्लास्ट की वजह से तीन मकान गिर जाने की वजह से राहत व बचाव के लिए एनडीआरफ की मदद लेनी पड़ी। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि वो घटना की जांच कर रही है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट