March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Lakhimpur Kheri News Update : लखीमपुर खेरी हिंसा मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए आशीष मिश्रा, पूछताछ जारी

 

लखीमपुर खेरी हिंसा मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए आशीष मिश्रा, पूछताछ जारी

        लखनऊ । दूसरी समन जारी होने के बाद, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा और लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के आरोप में शनिवार को अपने बयान को रिकॉर्ड करने के लिए पुलिस के सामने पेश हुए।
        फिलहाल सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। उनके बहुत से समर्थक लखीमपुर खीरी में अपराध शाखा कार्यालय तक पहुंच गए हैं, जहां आशीष मिश्रा का पूछताछ चल रही है।
           पुलिस द्वारा भेजे गए दूसरी नोटिस ने शुक्रवार को ऐसा करने में असफल होने के बाद शनिवार को आने के लिए आशीष मिश्रा से पहले पेश होने के लिए कहा था।
        इस बार, नोटिस ने आशीष मिश्रा को भी चेतावनी दी कि यदि वह पेश होने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने उपस्थित होने के बाद दूसरा नोटिस जारी किया गया था।

error: Content is protected !!