खड्डा-कुशीनगर। RPIC Convent School (मठिया) खड्डा, कुशीनगर में बृहस्पतिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी के साथ साथ नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

इस आयोजन के द्वारा बच्चों में और बेहतर करने की मनोवृत्ति को बढ़ावा प्रदान किया गया। विभिन्न प्रतियोगियों में भाषण, निबन्ध लेखन, कला, विज्ञान मॉडल और विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ लिखित परीक्षा भी शामिल थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद विजय दुबे और विशेष अतिथि के रूप में खड्डा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा और नीलेश मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्थापक महंतथ तिवारी ने अपना आशीर्वाद देकर इसकी सफलता के लिए अपना अनुभव और मार्गदर्शन दिया।

कक्षा 10 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया
प्रथम पुरस्कार 11000रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7100रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 5100रूपये दिए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद विजय दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती जी की प्रतिमा में मल्यार्पण से हुआ। स्पंदिका सिंह द्वारा गणेश वंदना अत्यंत सराहनीय रहा। सांसद के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित हुए और भविष्य में इससे बेहतर करने का संकल्प लिया।

विद्यालय प्रबंधक नीरज कुमार तिवारी एवं सह प्रबंधक धीरज कुमार तिवारी व प्रधानाचार्य एस बी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।
विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और अन्य सहयोगियों ने इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बनाने का पूर्ण सफल प्रयास किया। विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में बहुत आशा और भरोसा है। विद्यालय प्रबंधन इस संकल्प को पूरा करने में लगा हुआ है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन