खड्डा थानाअन्तर्गत ग्राम सोहरौना निवासी 22 वर्षीय नितेश महाविद्यालय में बीए की पढाई करता है।
खड्डा-कुशीनगर। महाविद्यालय में बीए का 22 वर्षीय छात्र आज बुधवार की सुबह परीक्षा देने जाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्रेस लगा कपडा प्रेस करने जा रहा था कि करंट की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, इकलौते पुत्र की मौत होनै से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि खड्डा थानाअन्तर्गत ग्राम सोहरौना निवासी 22 वर्षीय नितेश महाविद्यालय में बीए की पढाई करता है। परिजनों के अनुसार आज वुधवार की सुबह वह परीक्षा देने जाना था और जाने से पहले वह अपने कपड़े को प्रेस करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्रेस लगाया कि बोर्ड में तार कटा होने और नंगा पांव होने की वजह से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया, इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और बिजली की सप्लाई काटने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवरा से मिले विधायक
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय पिडित परिवार से मिले और उन्हे सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।



More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन