November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Karwa Chauth: सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत रख पतियों के लिए की दुर्घायु की कामना

   

Karwa Chauth: सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत रख पतियों के लिए की दुर्घायु की कामना

        महराजगंज।  सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ ( Karwa Chauth ) का पर्व आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। जहां महिलाओं ने रात में चांद निकलते ही उसका पूजन किया तो पतियों ने भी अपनी पत्नियों को आकर्षक गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर दिया।

  आज रविवार को कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत रखा गया। पूरे दिन निर्जला रहकर इस कठिन व्रत को महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए पूरी आस्था व विश्वास से रखा। महिलाओं ने सुबह से ही घरों की सफाई करके घर की छत को गाय के गोबर से लीपकर उस पर चौक पूर कर भगवान गणेश, भगवान शंकर उनके पुत्र कार्तिकेय व माता पार्वती की प्रतिमा रखकर विधि विधान से पूजन किया। शाम के समय अपने हाथों से परिवार के लिए भोजन पकाया। तत्पश्चात सोलह श्रृंगार करके भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की एवं जीवनसाथी के बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। रात्रि के समय जब धवल चांदनी के साथ चंद्रमा का उदय हुआ, तब महिलाओं ने आंखों के सामने चलनी लगाकर चंद्रमा के दर्शन किए। इसके साथ ही महिलाओं ने उन्हें जल दिया व आरती उतारी। चंद्रमा के दर्शन व पूजन के बाद महिलाओं ने अपने पति व परिवार के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं, पति ने भी अपने हाथों से पत्नी को पानी व मिठाई खिलाकर उनका उपवास समाप्त कराया।
error: Content is protected !!