IIT JEE Advanced Exam Passed, IIT JEE Advanced Result 2023, JEE Advanced Result 2023
सिसवा बाजार-महराजगंज। RPIC School सिसवा के दो विद्यार्थियों ने IIT JEE Advanced परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, आए परीक्षा परिणाम में RPIC School के विद्यार्थी मेराज अहमद ने पूरे भारत में 18434 वाँ रैंक प्राप्त किया साथ ही साथ कैटेगरी रैंक 4676 है, इसी विद्यालय के विद्यार्थी अभय प्रताप ने पूरे भारत में 21300 वाँ रैंक व कैटेगरी रैंक 783 वाँ प्राप्त किया है।
IIT JEE Advanced Result 2023: Students of RPIC School brought laurels to the school by passing IIT JEE Advanced exam.
मेराज अहमद कुशीनगर जिले के दरगौली खड्डा के रहने वाले हैं, मेराज के पिता का नाम अनवर अली है, इनके पिता किसान हैं। वही अभय प्रताप का भी कुशीनगर जिले के नौतार जंगल, खड्डा है, इनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार है, इनके माता पिता दोनो शिक्षामित्र हैं। ये दोनो विद्यार्थी सिसवा बाज़ार छात्रावास में रहकर पढ़ते थें।
परिणाम के आते ही दोनो विद्यार्थियों के घर और पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है । विद्यालय संरक्षक महंथ तिवारी , प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी , प्रधानाचार्य ई. नीरज तिवारी, सहप्रबंधक व भाजपा नेता धीरज तिवारी, विद्यालय इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, विजय शंकर मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी जायसवाल, वारिस अली, ह्रीदेश यादव, तौसिफ अली, मँजेश कुमार, अरविंद पांडेय, स्वयं पांडेय, विमलेश पांडेय, प्रिन्स गिरी, ब्रिजेश यादव, विनोद जायसवाल, रश्मि जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, मंकेश्वर कुमार, श्यामजीत चौहान, संस्कृति जायसवाल, शिवानी जायसवाल, सोनू कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष उपाध्याय, प्रज्ञानंद मिश्र सहित अनेक अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश