December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला!, अगर आपके पास है 15 साल पुरानी गाड़ी तो यह खबर आपके लिए हैं, पढ़े खबर

Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला!, अगर आपके पास है 15 साल पुरानी गाड़ी तो यह खबर आपके लिए हैं, पढ़े खबर

Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय देश में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर थोड़ा सजग है बहुत पहले सरकार की और से एक पॉलिसी लाई गई थी जिसमें यह तय किया गया था की 15 साल पुरानी सभी गाडिय़ों कबाड़ हो जाएगा यानी को उनकों स्क्रैप कर दिया जाएगा और उनके बदले पैसा दिया जाएगा।

Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles: Government took this big decision regarding old vehicles! If you have a 15 year old vehicle then this news is for you, read the news

ऐसे में सरकार ने अब इसकी शुरूआत खुद से की है और इसके तहत 1 अप्रैल से 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ी कबाड़ हो जाएंगी। इसके साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा। ऐसा करने से बहुत सारी गाडिय़ा कबाड़ हो जाएगी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की और से इसकों लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी गाडिय़ां जो 15 साल पुरानी हो चुकी है वो स्क्रैप हो जाएगी और उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल हो जाएंगे।

error: Content is protected !!