गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस अब चोर लूटेरो के घर जाकर डुगडुगी बजाएगी मोहल्ले वालों को चोर लूटेरो की जानकारी देगी और इनसे सावधान रहने के लिए सचेत करेगी एसएसपी डॉ विपिन टांडा के आदेश पर ऐसे चोर लूटेरे जिन्होंने सर 2000 से 2021 में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया है और जमानत पर बाहर है अब ऐसे अपराधियो को डेली थाने पर आकर अपनी हाजरी लगानी होगी और ये भी बताना होगा कि वो इस वक्त काम क्या कर रहे है।
एसएसपी के आदेश क्षेत्राधिकारी/अपराध रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर, कामरेडनगर, सिधारीपुर मोहल्ले में 5 चोर और लूटेरो के घर पहुचे घर पर पहुच कर पहले डुगडुगी बजवाई फिर चोर लूटेरो की जानकारी ली फिर बुला कर उसने वर्तमान काम के बारे में पूछा मोहल्ले वालों को बताया गया कि आपके घर के बगल में चोर लूटेरे रहते है इनपर नजऱ रखे सावधान रहें सभी चोर लूटेरो को प्रतिदिन थाने पर आकर हाजरी लगाने के लिए थाना प्रभारी ने कहा इस कार्यवाही से मोहल्ले के लोगो को पता चल गया कि उनके घर के बगल में चोर लूटेरे रहते है इससे कम से कम वो सभी उनसे सावधान रहेगे आज के 5 चोर लूटेरो में गोलू उर्फ नौशाद पुत्र हौसलदार निवासी रसूलपुर, नसीम पुत्र सलीम निवासी रसूलपुर, वसीम पुत्र नसीम रसूलपुर कामरेडनगर, जीशान अहमद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी रसूलपुर सवेरा मैरेज हाउस , मोहम्मद अनस पुत्र रूकनुद्दीन निवासी पुराना इमामबाड़े के पास रहने वालों के घर पुलिस गयी और ये सिलसिला प्रतिदिन जारी रहेगा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग