Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पर यातायात जागरूकता अभियान रैली का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में सड़क सुरक्षा पर मेवातिपुर मलिन बस्ती एवं अभिगृहित ग्राम कोनी में जा कर स्वयंसेवक एवं स्वंयसेविकाओं के द्वारा जनमानस को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 यादव, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, प्रोफेसर ई0 सी0 दास एवं डॉ0 नीतू श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को मार्ग दर्शन किया तथा सड़क सुरक्षा के बारे में बताया तत्पश्चात् (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवक एवं स्वंयसेविकाओं के द्वारा मेवातिपुर मलिन बस्ती एवं अभिगृहित ग्राम कोनी मे जा कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया।

इस कार्यक्रम को कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफेसर सी0 पी0 गुप्ता ने हरि झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 यादव, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव तथा प्रोफेसर जेवियर मारिया राज सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नकुल कुमार शाही, आलोक कुमार, दिव्यांश दूबे तथा निधि गुप्ता, रिया राज सिंह, चांदनी परवीन, श्रेया राय के साथ अन्य स्वयसेवक एव स्वंयसेविकाऐ कार्यक्रम मे उपस्थित रही।


More Stories
Gorakhpur News – बच्चों को सिखाया गया दरगाह व कब्रिस्तान में हाजिर होने का सही तरीका
Maharajganj News – DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Demand to make Siswa a Tehsil : सिसवा तहसील की मांग – ‘बाजार बंदी’ को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने दिया समर्थन