July 18, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur News - St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ

Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित St. Andrew’s College विद्यार्थियों को डिजिटल स्किल्स, रोजगारपरक प्रशिक्षण और करियर के क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए कॉलेज ने तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी Robotics Era OPC Private Limited के साथ एक महत्वपूर्ण सहयोग समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किया। इस (MoU) का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल स्किल्स, नवाचार, उद्यमिता, रोजगारपरक प्रशिक्षण और करियर विकास के क्षेत्र में व्यावहारिक अवसर प्रदान करना है।

Gorakhpur News - St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डॉमिनिक राजकुमार एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर डॉ0 मोहम्मद राशिद तनवीर उपस्थित रहे। Robotics Era की ओर से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बसु अग्रहरी, सीनियर ऑपरेशन्स मैनेजर प्रांजल पांडे तथा सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ओम मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Gorakhpur News - St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ

प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डॉमिनिक राजकुमार ने कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों को 21वीं सदी के आवश्यक कौशल सिखाने में सहायक होगा और उन्हें डिजिटल युग की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा। Robotics Era के मैनेजिंग डायरेक्टर बासु अग्रहरी ने बताया कि यह समझौता कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिकल लर्निंग, इंटर्नशिप, और उद्यमिता मार्गदर्शन के माध्यम से भविष्य के लिए सशक्त बनाएगा।

इस MoU के अंतर्गत कॉलेज में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण सत्र, कार्यशालाएं, डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम, तथा इनोवेशन और करियर एक्सपोजर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। Robotics Era संस्थान को डिजिटल लर्निंग कॉर्नर और इनोवेशन क्लब की स्थापना में भी सहयोग प्रदान करेगा।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप शिक्षा को व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

error: Content is protected !!