गोरखपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुंवर RPN Singh ने प्रतिज्ञा रैली में पूर्वांचल राज्य का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर अलग पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 32 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं है। लेकिन यूपीए सरकार में गोरखपुर के लिए 200 करोड़ रुपये दिया था। एम्स के शिलान्यास की नींव कांग्रेस ने ही रखा था। फर्टिलाइजर का शिलान्यास भी कांग्रेस के प्रयास से हुआ।
हल्दिया से पाइप लाइन लाने की योजना का शिलान्यास कर दिया था। राजीव गांधी विद्युत परियोजना से पूर्वांचल के गांव को रोशन किया गया। भाजपा ने बिजली बिल के कर्ज से लाद दिया है। आरपीएन ने कहा कि प्रियंका गांधी बिजली बिल को हॉफ करने की घोषणा की है। 1000 गैस एजेंसी सिर्फ उत्तर प्रदेश में दी गई थी। यूपीए ने ही दी थी। गैस एजेंसी ही नहीं होती तो कौन सा सिलेंडर देते। महंगाई बड़ा मुद्दा है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री महंगाई की बात नहीं करते हैं। महंगाई ने कमर तोड़ दी है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक