March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur: पिता से हाथ छुड़ाकर युवक ट्रेन के आगे कूद कर ली खुदकुशी

           

गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लूचूई ओवर ब्रिज से करीब 100 मीटर आगे पारिवारिक कलह से तंग आकर 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर लिया, सूचना पर पहुंची सहजनवा थाने की पुलिस और स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी गोरखपुर को सूचना दी।
    मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार निवासी अभिषेक यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राजकरन यादव का रविवार सुबह में किसी बात को लेकर परिवार कहासुनी हुई थी जिससे वह नाराज होकर घर से निकल गया था जब देर तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अगल-बगल और पास पास पड़ोस में ढूंढना शुरू किया उसके माता और पिता ने रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन उसका जब कुछ पता नहीं चला तो ढूंढते हुए सहजनवा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो युवक रेलवे स्टेशन पर बैठा मिला, समझा बुझाकर उसे पैदल घर ले जा रहे थे। लुचीई ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे कि उस समय ट्रेन आ रही थी कि युवक ने ट्रेन को आते देख पिता से हाथ छुड़ाकर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली, इस घटना को देखकर परिजन अवाक रह गए।
       घटना की सूचना पर सहजनवा पुलिस और जीआरपी को दी गई मौके पर सहजनवा थाने की पुलिस पहुंची।

error: Content is protected !!