गोरखपुर। दीवानी कचहरी गेट के बाहर आज शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे दुष्कर्म के आरोपी युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी, मृतक की पहचान बिहार के सकरा थाना क्षेत्र में विधिपुर निवासी दिलशाद हुसैन के रुप में हुई है, मृतक दिलशाद मुकदमे की तारीख देखने कचहरी आया था।
बताया जाता है मृतक दिलशाद हुसैन बड़हलगंज क्षेत्र की एक किशोरी से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी था और इस समय जमानत पर बाहर चल रहा है। उसका मुकदमा गवाही की प्रक्रिया में चल रहा है। कोरोना की वजह से कचहरी परिसर में वादकारियों और गवाहों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है, ऐसे मंें आज दोपहर दीवानी कचहरी गेट पर पहुंचने के बाद उसने अपने अधिवक्ता को मिलने के लिए कचहरी गेट के बाहर बुलाया था, अधिवक्ता बाहर आते इसके पहले ही कचहरी गेट के बाहर स्थित वाहन स्टैंड के बगल में बदमाशों ने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी, घटना के बाद भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को हत्या करने के आरोप में पकड़ा गया है। कैंट थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन