November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur : आपदा के बीच 800 मीटर नाव चलाकर स्कूल पहुंची संध्या, सामने आई तस्वीर

   

         गोरखपुर।  इस आपदा के बीच एक काफी मार्मिक तस्वीर सामने आई है। यहां शहर के बहरामपुर दक्षिणी के रहने वाले दिलीप निषाद की बेटी संध्या निषाद खुद नाव चलाकर स्कूल जाकर रही है। संध्या का पढ़ाई के प्रति इस जूनून के देख उनकी नाव चलाते फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, संध्या यहां अयोध्या दास कन्या इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। वह पढ़ाई में काफी होनहार है।

Read More- राहुल गांधी ने लगाया आरोप, कहा- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है

            संध्या के पिता दिलीप कारपेंटर हैं और इन दिनों पूरे परिवार ने घर की छत पर शरण ले रखी है।लेकिन इन दिनों पूरा इलाका बाढ़ की जद में होने की वजह से संध्या का घर भी पानी में डूब चुका है। पिता दिलीप कारपेंटर हैं और इन दिनों पूरे परिवार ने घर की छत पर शरण ले रखी है। इस बीच संध्या की सहेलियों ने उसे फोन कर स्कूल आने को कहा। ऐसे में मजबूरन संध्या ने घर से करीब 800 मीटर का सफर खुद नाव चलाकर तय किया। संध्या के पिता ने बताया कि घर में राशन- पानी तक की किल्लत हो रही है, लेकिन बेटी को पढ़ाई का ऐसा जूनून है कि वह खुद नाव चलाकर स्कूल जा रही है।
    जंगल कौडिय़ा के रहने वाले फहीम अहमद ने बताया कि पानी चार-पांच दिनों से तेजी से बढ़ रहा है।
     लोग घर छोड़कर सड़क, बांध और रेलवे स्टेशनों को ठिकाना बना रहे हैं।
error: Content is protected !!