Good News– सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका अंतर्गत सबया गुरली रमगढवा रेलवे स्टेशन के सामने सिसवा वेंचर के तत्वाधान में नवनिर्मित अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित छठी माई कोल्ड स्टोर आलू भंडारण का उद्घाटन 3 मार्च को होगा।

Good News for Kisan: cold storage equipped with state-of-the-art machines made here, will be inaugurated on this day
यह जानकारी कोल्ड स्टोर के प्रोपराइटर कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता थी, जिसे किसानों को इसका लाभ मिल सके, ऐसे में सबया में गुरली रमगढवा रेलवे स्टेशन के सामने में हठठी माई कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 3 मार्च को होगा।

उन्होंने कहा कि किसानों व व्यापारियों को आलू भंडारण में हर संभव सुविधा दी जाएगी।

More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग