Attempt to cheat youth through Facebook loan app
रुद्रपुर। फेसबुक में लोन एप का लॉगिन करने पर एक युवक के खाते में तीन हजार के करीब रुपये आ गए। इसके बाद अगले पल दूसरा मैसेज सात हजार रुपये रिफंड करने का आ गया। साथ ही अन्य अजीबो-गरीब मैसेज भी उसके पास आए। जिसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत की है। गुरुवार को जिला बिजनौर निवासी हुकुम सिंह ने बताया वह वर्तमान में आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में रहता है। उसने फेसबुक प्लेटफार्म पर एक इयूलवेट लोन एप की पोस्ट देखी थी। जिसको पूरी तरह जानने के लिए उसने एप को लॉगिन कर दिया। इसके बाद पेन कार्ड, आधार कार्ड, एकाउंट नंबर भर दिया और एक फोटो भी अपलोड कर दी।
उन्होंने बताया प्रक्रिया पूरे होने के बाद उसके एकाउंट में तीन हजार 550 रुपये आ गए। लेकिन कंपनी और उसके मध्य कोई ऐसा एग्रीमेंट नहीं हुआ। अब कंपनी एप की तरफ से उसे सात दिन में सात हजार रुपये रिफंड करने के मैसेज मिल रहे हैं। कहा मेल के माध्यम से उन्होंने कंपनी को बताया उनके बीच कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। इसके बाद उधर से कोई जवाब नहीं आया। बताया 31 मई को उनके पास एक अजीबो-गरीब मैसेज आया। जिसमें लिखा है, वह घर से भागा है और उसने एक बच्ची का रेप किया है।
मामले में प्रार्थना पत्र आया है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती