February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Election Commission Of India : नोटिस पर तीन दिन बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं मिला जवाब

   

Election Commission Of India : नोटिस पर तीन दिन बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं मिला जवाब

       शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग Election Commission Of India के आदेशों और निर्देशों को लेकर सरकारी तंत्र गंभीर नहीं है। इसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री के ओएसडी के खिलाफ मिली एक शिकायत के जवाब को लेकर देखने को मिला। कुल्लू और मंडी में CM के OSD के चुनाव प्रचार करने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत की थी।
             शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंडी के DC और CM कार्यालय से जवाब तलब किया। कहा गया कि 24 घंटे के भीतर जवाब दिया जाए। DC मंडी के कार्यालय से तो जवाब मिल गया, लेकिन CM कार्यालय से तीन दिन बाद भी जवाब नहीं मिला। यह तब है, जब प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर चुनाव चल रहे हैं।
              परोक्ष रूप से सरकार का एपिसेंटर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बन जाता है, लेकिन हाल यह है कि अभी तक जवाब नहीं मिला है। इस वजह से मामला पेंडिंग है। जाहिर है मुख्यमंत्री कार्यालय से मामला जुड़ा होने की वजह से जवाब में देरी होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। हालांकि, सीईओ कार्यालय ने रिमाइंडर भेजकर फिर से जवाब जल्द देने के लिए कह दिया है।

error: Content is protected !!